KVS Admission 2024 for Class-1 Kanker Help - केंद्रीय विद्यालय स्कूल कक्षा -1 प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म

KVS Admission Online Form 2024 for Class-1 

KVS (केंद्रीय विद्यालय संगठन) स्कूल शैक्षणिक सत्र 2024-2025  के लिए कक्षा 1 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 01/04/2024 से  शुरू हो चूका है। 





अगर आपके घर में कोई बच्चा है और आप उनका प्रवेश कक्षा -1 में केंद्रीय विद्यालय स्कूल में कराना चाहते है तो उनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चूका है इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए केविसं की तरफ से कुछ जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए उनके ही आधार पर आपके बच्चे को KVS में प्रवेश दिया जायेगा। कक्षा 2 से 10वी के लिए एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन होगा , यह सिर्फ कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन सबमिट होगा। इसके साथ-साथ जो भी डोक्युमेंट दस्तावेज लगने वाले है क्या-क्या निर्देश होने वाले है सभी बातों की जानकारी इस पोस्ट पर आपको मिलने वाली है।  

Article Name KVS Admission Form 2024
Post Name Admission Form
Department Name Kendriya Vidyalaya Sangathan
Form Start Date 01/04/2024
Form Last Date 15/04/2024

 जरुरी दिशा-निर्देश 
  • एक बच्चे के लिए एक ही विद्यालय में कई आवेदन जमा न करें।
  • अगर एक ही विद्यालय में एक बच्चे के कई पंजीकरण फार्म जमा किये जाते है तो केवल अंतिम पंजीकरण  फार्म स्वीकार किया जायेगा।
  • डबल शिप्ट केंद्रीय विद्यालय में प्रत्येक शिप्ट को प्रवेश के उद्येश्य के लिए अलग विद्यालय का रूप में माना जायेगा।
  • आवेदन को ध्यानपूर्वक भरें। 

KVS Admission Online Form 2024 Eligibility Deatails

आवेदन भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास रखें -
  • भारतीय सिम कार्ड वाला एक मोबाइल नंबर । 
  • ईमेल आईडी । 
  • पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 256 KB साइज का JPG फाइल )। 
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र  (अधिकतम 256 KB साइज का JPEG, PDF फाइल)। 
  • अगर आप गरीबी रेखा के निचे  आते है और आवेदन कर रहे है तो आपके पास सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड होना चाहिए।  
  • आप EWS वाले है तो इसके जरिये भी आवेदन कर सकते है। 
  • माता-पिता के स्थानांतरण का विवरण जिनकी सेवा श्रेणी (यदि लागु है ) का आवेदन पत्र में उपयोग किया जाना है। 
इस एडमिशन फॉर्म से जुडी कुछ महत्वपूर्ण डेट है इसकी जानकारी निचे तालिका विस्तार से दिया गया है-

Important Date
1st Class Apply Start Date 01/04/2024
1st Class Apply Last Date 15/04/2024
2nd to 12th Class Apply Start Date (Offline) 01/04/2024
2nd to 12th Class Apply Last Date (Offline) 10/04/2024
1st Class Merit List Detalis
1st Class Merit List 19/04/2024
1st Class Merit List 29/04/2024
1st Class Merit List 08/05/2024

आवेदन पत्र जमा करने के दो मुख्य चरण है-

  1. जब आप पोर्टल पर पंजीकरण करते है तो आपको एक यूनिक लॉगिन कोड मिलता है आपको वो कोड का स्क्रीनशॉट ले लेना है या कॉपी में लिखकर लिख लेना है क्योकि इसी लॉगिन कोड से केंद्रीय विद्यालय स्कूल के वेबसाइट पर लॉगिन होना है। 
  2. पंजीकरण के मिला कोड का इस्तेमाल लॉगिन होने और फॉर्म को भरने के लिए किया जायेगा। आप भारत में स्थित तीन अलग-अलग स्कूल का चयन बिना प्राथमिकता दिए कर सकते है इस फॉर्म में आपको 4-5 स्टेप दिए  गए है उनको पूरा तरह भरने के बाद आपको एक बार फॉर्म प्रीव्यू चेक कर लेना अगर कही पर कोई गलती तो उसे आप बदल सकते है वरना फॉर्म सबमिट होने के बाद दुबारा चेंज नहीं होगा। इसके बाद आपको सबमिट एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करना है आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आपको एक यूनिक एप्लीकेशन सबमिशन कोड प्राप्त होगा और जो आपको पहले लॉगिन कोड मिला था उससे अलग होगा। इसमें आपको मूल दस्तावेज की लिस्ट भी दिखाई जाएगी जो की प्रवेश के समय आपको प्रस्तुत करनी होगी। 

ध्यान देवें - अपना एप्लीकेशन सबमिशन कोड और प्रवेश के समय प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपने कॉपी में लिख लें। 

  • आपको 1 और 2 दोनों चरणों लो पूरा करना है तभी आपका आवेदन जमा होगा और फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होगी यदि आप सिर्फ पंजीकरण करके छोड़ देते है तो आपका फॉर्म जमा नहीं होगा।

जब तक आपको प्रवेश पोर्टल से सबमिशन कोड नहीं मिलता है तब तक आपका फॉर्म सबमिट नहीं माना जायेगा और आपका आवेदन KVS वालों को दिखाई नहीं देगा। 

Important Links
Important Links
Apply Online Click Here
Apply Dates Schedule Click Here
Download Notifications Click Here
Official Website Click Here
Entrance Exam 2024 Click Here
Join WhatsApp Group Click Here


Important Tips
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए OTP का जरूरत होता है और उसी नंबर पर मेसेज भी आता है इसलिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है अपने रिश्तेदारों का या पडोसी का मोबाइल नंबर नहीं देना है। 
  • आवेदन फॉर्म में भरें गए जानकारी को सबमिट करने के बाद दुबारा बदला नहीं जा सकता है। 
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और फोटो  अपलोड करना जरुरी है।   
  • अगर आपको लगता है की आवेदन में दी गयी जानकारी गलत है तो आपके पास आवेदन फॉर्म को रद्द करने का विकल्प रहेगा। जमा किये आवेदन को रद्द करने के लिए एक OTP का उपयोग होता है जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है यह प्रक्रिया जमा किये गए आवेदन को गलती से रद्द करने से रोकने के लिए है।  एक बार रद्द कर दिया गया आवेदन मान्य नहीं हो सकता है और इसके साथ जो एप्लीकेशन सबमिशन कोड मिलता है वो भी अमान्य हो जाता है कैंसिल किये गए आवेदन फॉर्म का डेटा केविसं  को प्राप्त नहीं होगा।
  • अगर आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म को कैंसिल करते है तो आप आवेदन भरने के अंतिम दिनांक से पहले उसी लॉगिन कोड का इस्तेमाल करके पुनः नया आवेदन कर सकते है और यह एक नया आवेदन फॉर्म माना जायेगा और इसे भरने के बाद तुरंत जमा करना होगा, आप जैसे नया आवेदन जमा करेंगे वैसे आपको एक नया सबमिशन कोड मिलेगा। 

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय आपको फॉर्म के बिच-बिच में लाल तारा  का निशान (Red Star Mark) दिखाई देगा जिसको भरना जरुरी है उसके बिना ये पोर्टल आपको आगे फॉर्म को भरने की अनुमति नहीं देगा इसलिए जहा जहा पर ये रेड स्टार मार्क है उनको भरें। 
  • केवल ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करने से बच्चे को प्रवेश का अधिकार प्राप्त नहीं होगा क्योकि यह  प्रत्येक विद्यालय द्वारा उपलब्ध सीटों के आधार पर होता है इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इस पर क्लिक करें।  केविसं के निर्देशनुसार आवेदन विवरणों  के जाँच के बाद और प्रवेश के समय सभी आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति प्रस्तुत किये जाने के बाद प्रवेश दिया जायेगा।
  • प्रवेश परिणामो की घोषणा के लिए केविसं से सम्बंधित सभी विद्यालयों में उनके तिथि के अनुसार परिणामो का एक शार्ट लिस्ट जारी किया जायेगा सभी केविसं में आप वहां जाकर अपने बच्चों का नाम लिस्ट में चेक कर सकते है। 
  • यदि प्रवेश परिणाम घोषित होने के बाद किसी विद्यालय द्वारा अस्थायी (प्रोविशनल ) प्रवेश दिया जाता है ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय सूचिबंध सभी सहायक दस्तावेजों के मूल (ओरिजनल ) दस्तावेज प्रवेश के समय सम्बंधित विद्यालयों में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।  इन मूल दस्तावेजों को अगर आप अपने साथ नहीं रखेंगे या प्रस्तुत नहीं करेंगे तो आपका प्रवेश रद्द किया जा सकता है।  
Conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने KVS Admission Online Form 2024 for Class-1 से जुडी सारी बातों का उल्लेख किया है अब इससे जुडी कोई समस्या आपको नहीं आने वाली है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसे लगती है निचे कमेंट में जरूर बताएं। 

FAQ- KVS Admission 2024 for Class-1

Q.1 केंद्रीय विद्यालय स्कूल प्रवेश 2024 में कब से शुरू होगा ? 
उत्तर- केंद्रीय विद्यालय स्कूल शैक्षणिक सत्र 2024-2025  के लिए कक्षा 1 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 01/04/2024 से  शुरू हो चूका है। 

Q.2  केंद्रीय विद्यालय स्कूल कक्षा -1 प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म का फीस कितना है 
उत्तर- केंद्रीय विद्यालय स्कूल प्रवेश फीस निःशुल्क रखा गया है। 

Q.3 केंद्रीय विद्यालय स्कूल प्रवेश कक्षा-1 के लिए क्या-क्या दस्तावेज होना चाहिए ?
उत्तर- इसकी जानकारी हमने विस्तार से दे रखी उसे पढ़े। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ